Pandu Pindara
पांडु पिंडारा (जींद). महाभारत सियासत का सबसे बड़ा युद्ध माना जाता है। जींद का पांडु पिंडारा भी इसका गवाह बना था। युद्ध के बाद पांडवंॊ ने यहां डेरा डाला था। वे यहां 12 बरस तक सोमवती अमावस्या के इंतजार में रहे। फिर भी सोमवती अमावस्या नहीं आई। उसी धरती पांडु पिंडारा में चार फरवरी को मौनी अमावस्या पर लाखों लोग दस्तक देंगे। अमावस्या से ठीक पहले यहां सियासी मेला लगा है। महीने में यहां 30 से 40 हजार श्रद्धालु आते हैं, लेकिन पिछले 10 दिनों में 20 हजार से अधिक नेता और समर्थक यहां दस्तक दे चुके हैं। यहां आजकल वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी तरह-तरह के वादे कर रहे हैं। तीर्थ के विकास पर जोर देते हैं, ग्रामीण भी कहां पीछे रहने वाले, नेताओं को शास्त्रों की याद दिलाते हैं, वादे पाक साफ करना नेता जी, क्योंकि कहीं का पाप किया हुआ, यहीं नष्ट हो सकता है, लेकिन यहां का पाप किया हुआ दूसरे तीर्थ पर जाकर नष्ट नहीं होगा।
पं. रामभगत कौशिक के अनुसार ग्रामीण पांडु पिंडारा का नाम पहले पिंडारक था। महाभारत युद्ध के बाद पांडुओं ने यहां डेरा डाला और 12 बरस तक सोमती अमावस्या नहीं आई। जाते-जाते वे अमावस्या को श्राप दे गए, अमावस्या कलयुग में बार-बार आएगी। यहां देशभर से श्रद्धालु आते हैं, सालभर की औसत निकाली जाए तो यही कोई 30-40 हजार श्रद्धालु महीने में आ रहे हैं। वे कहते हैं बाहर किया पाप, यहां स्नान करने से नष्ट हो सकता है, लेकिन यहां किया पाप कहीं नष्ट नहीं होगा।
Good information
ReplyDelete